बालोद. मध्यप्रदेश के इंदौर में फंसे बालोद जिले के तकरीबन 200 मजदूरों ने मुख्यमंत्री व बालोद कलेक्टर से की अपील उन्हें निकालने हेतु अपील कि है. इंदौर से बालोद वापस ले जाने की लगाई गुहार लगाते हुए इन मजदूरों ने अपनी आपबीती बताई है.
मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण सभी मजदूर चिंतित है. बालोद वार्ड 13 के पार्षद योगराज भारती के माध्यम से वीडियो जारी कर मजदूरों ने मदद की अपील की है. मजदूरों ने भूपेश बघेल से अपील करते हुए कहा कि 25 दिनों से उनका काम बंद पड़ा हुआ है. उन्हें ना तो आने जाने का साधन मिल पा रहा है और ना ही भोजन पानी का सामान उपलब्ध हो पा रहा.
मजदूरों का यह तक कहना है कि बाहरी राज्य का होने के कारण उन्हें वहां भोजन भी नहीं दिया जा रहा है. इंदौर एक बड़ा शहर होने के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. इन सभी मजदूर कोरोना संक्रमण में अब अपने हाथ खड़े कर दिए हैं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है.