सूरजपुर. जिले के बसदेई पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 02 लोगों को 430 नग नशीली इंजेक्शन, 08 नग सिरिंज के साथ गिरफ़्तार किया है.
02 अक्टूबर को बसदेई चौकी प्रभारी सुनील सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नरेशपुर निवासी दीपक तिवारी अपने साथी सुखलाल रवि के साथ TVS मोटर सायकल में अवैध नशीली इंजेक्शन लेकर बिक्री करने हेतु ग्राम सरमा तरफ से उंचडीह की ओर जा रहे है. सूचना पर तत्काल पुलिस टीम के साथ रेड़ कार्यवाही पर निकली. और ग्राम सरमा रोड़ गोठान के पास उंचडीह में उक्त दोनों संदेही मोटर सायकल में दिखे. संदेहियों ने पुलिस टीम को देखा तो मोटर सायकल को तेज गति से चलाते हुए भागने लगे. जिन्हें पुलिस टीम ने पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा.
पुलिस ने ग्राम नरेशपुर निवासी, 34 वर्षीय दीपक तिवारी पिता गंगाराम एवं 38 वर्षीय सुखलाल, रवि पिता मानसाय रवि के कब्जे से रेक्सोजेसिक इंजेक्शन 2 एमएल का 200 नग, एविल इंजेक्शन 230 नग, 08 नग सिरिंज व टीव्हीएस मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15/सीजे/1242 को जप्त कर धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ किये जाने पर आरोपियों ने बताया कि नशीली दवाईयों को मध्यप्रदेश के माड़ा से लाकर सूरजपुर, सिरसी, भैयाथान एवं भटगांव क्षेत्र के नशेडियों को नशीली दवाओं को वास्तविक कीमत से 10-12 गुना अधिक दर पर बेचते थे.
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज पोर्ते, हंसराम कनेडिया, आरक्षक देवदत्त दुबे, प्रदीप साहू, प्रदीप जायसवाल, महेन्द्र सिंह, जितेन्द्र पटेल एवं अमरेन्द्र दुबे सक्रिय रहे.