सूरजपुर जिले की विश्रामपुर थाना पुलिस ने नशीली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद किया है.. पुलीस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपीयो के कब्जे से लाखो की नशीली दवाइया बरामद की है.. इस मामले में विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी कैप्टन उर्फ़ सुरेन्द्र सिंह सरदार व शिवशंकर हरिजन को गिरफ्तार किया है.. जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की सुरेन्द्र सिंह नशीली दवाइयों के जखीरे को केशवनगर निवासी शिवशंकर हरिजन के घर में रख कर बिक्री करता था.. और अपनी गुरुनानक मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा था..
लिहाजा पुलिस ने शिवशंकर के घर में छापामारी करते हुए दवाइयों सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है..आरोपियों के कब्जे से एल्प्राजोलम टेबलेट, स्पास्मो कैप्सूल और रिलेक्सो सीरप भारी मात्रा में जब्त की गई है.. जब्त दवाइयों का प्रिंट मूल्य पांच लाख पैंसठ हजार रुपये बताई जा रही है.. लेकिन इन दवाइयों को बेच कर इनसे दस लाख तिरपन हजार रूपए की कमाई की जाती है.. बहरहाल लम्बे समय से चल रहे इस अवैध कारोबार को पकड कर विश्रामपुर पुलिस ने वाकई काबिले तारीफ़ काम किया है..ये कार्यवाही एसपी आर पी साय, सी एस पी डीके सिंह के निर्देश पर विश्रामपुर पुलिस ने की है इस दौरान थाना प्रभारी सुनील तिवारी, आबकारी उप निरीक्षक शीला बड़ा, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सरफराज फिरदौसी, मनोज सिंह, विमलेश सिंह, उमेश सिंह, अखिलेश पाण्डेय सक्रीय रहे.