अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली आत्मानंद स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी के दौरान अनुशासनहीनता करने वाले 11 छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है। सभी छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा के हैं और उनके भविष्य पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया संज्ञान
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ए.के. सिन्हा ने सभी छात्रों के अभिभावकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि छात्रों या उनके अभिभावकों द्वारा संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जा सकता है।
अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई
डीईओ द्वारा जारी निर्देश में यह साफ कहा गया है कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह मामला शिक्षा विभाग की नजर में आने के बाद पूरे जिले में कड़े नियम लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है।
भविष्य में होगी सख्ती
शिक्षा विभाग ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्कूलों में अनुशासन संबंधी नियमों को और कड़ा किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी अनुशासनहीनता के मामले में तत्काल सख्त कदम उठाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें –
BJP के वो नेता जो पहली बार विधायक बनते ही बने CM, देखते रह गए दिग्गज