11 केवी तार में हुआ शार्ट शर्किट… SBI के 2 ATM व पूरा इंडसइंड बैंक जलकर हुआ खाख

अंबिकापुर शहर के एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा और इंडसइंड बैंक में बीती आधी रात आग लग गई.. आग लगने की वजह विद्दुत की 11 केवी की तार टूटने से हुई शॉटसर्किट बताई जा रही है… बीती रात करीब 02 :45 पर बिजली की 11 केवी की तार टूटने से बैंक में सो रहा गार्ड देखा की बिजली तार पटाखों की तरह फूट रहे थे.. जिससे आस पास सटर में करेंट प्रवाहित होने लगा.. लेकिन गार्ड किसी तरह बच कर बाहर निकला और  जिम्मेदारी दिखाते हुए फायर बिर्गेड को फोन किया..

 

जिसके बाद फायर टीम और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची और पुलिस की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका.. लेकिन  इंडसइंड बैंक की चाभी को लाने में अधिकारी देर कर दिए.. जिससे इंडसइंड बैंक पूरा जल चूका था.. इस घटना में जहा एक ओर एसबीआई के दो एटीएम जले तो वही इंडसइंड बैंक पूरा ही जल गया.. साथ ही बैंक के पूरे दस्तावेज जल चुके है.. लगभग 50 लाख का नुकसान माना जा रहा है सही आंकड़े उच्चाधिकारियों के आने के बाद पता चल पायेगा की कितने का नुकसान हुआ है..

बहरहाल शहर के बीचो बीच हुई बड़ी घटना से पूरे शहर में अफरातफरी मच गई लेकीन शुक्र है की इंसानी जान को नुक्सान नहीं हुआ है..