सूरजपुर के भैयाथान मे स्थित प्राचीन मां महामाया मंदिर मे स्थापित महामाया मां की मूर्ती को अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया है। भैयाथान मे झिलमिली मे लगभग 100 वर्ष पुरानी प्राचीन मंदिर से अज्ञात चोरो ने बिती रात मंदीर का ताला तोङकर माता कि मूर्ती को चुरा ले गए । जहां घटना के बाद जिला पुलिस समेत क्राईम ब्राांच और डाग स्क्वायड कि टीम मौके स्थल पर पहुंच जांच मे जुट गई थी । मंदिर संस्थापक के वंशज के अखिलेश प्रताप सिंह के मुताबिक मां महामाया की मुर्ती प्राचीन काल की है । कसौटी नामक बेशकीमती पत्थर से बनी मां की मूर्ती 100 साल पहले डेढ लाख रुपए मे खरीदी गई थी। जिसकी वर्तमान कीमत करोडो मे है। वही सिद्द महामाया मंदिर की मुर्ती चोरी हो जाने के कारण ग्रामीणो मे भैयाथान पुलिस और गश्ती पर आक्रोश व्यापत है । इधर 100 साल पुरानी मूर्ती के चोरी होने के मामले मे भैयाथान की झिलमिली पुलिस और क्राईम ब्राांच पुलिस ने मूर्ती चोरी करने वाले आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। फिलहाल पुलिस डाग स्वायड और फिंगर प्रिंट के आधार पर मौके पर खाक छान रही है।