रायपुर। विश्व में अब तक कुल 22767009 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 794435 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 2222577 स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए है, कुल 697330 मरीज सक्रिय हैं तथा कुल 55794 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
• छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 477974 (RTPCR – 339132 + TrueNat – 34164 + Rapid Antigen Kit – 104678) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 20078 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 12394 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 7495 मरीज सक्रिय हैं ।
• आज के नए 568 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 165, दुर्ग से 64, रायगढ़ से 55, बिलासपुर से 39, बीजापुर से 34 राजनांदगांव व सरगुजा से 31-31, गरियाबंद से 30, जांजगीर-चांपा से 21, नारायणपुर से 13, सुकमा से 11, सूरजपुर से 09, बालोद, कोरबा व कांकेर से 08-08, जशपुर व दंतेवाड़ा से 07-07, धमतरी से 06, मुंगेली से 05, कबीरधाम व बलौदाबाजार से 04-04, महासमुंद से 03, बेमेतरा से 02, बस्तर, कोण्डागांव व अन्य राज्य से 01-01 । आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।