कांकेर. कोविड-19 के दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरतने पर 03 एलबी शिक्षक निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, निलंबित तीनो शिक्षकों की आइसोलेशन सेंटर में तैनाती की गई थी. आइसोलेशन सेंटर से बिना सूचना के नदारद रहने पर निलंबन कि कार्रवाई की गई है.
जानकारी के अनुसार निलंबित शिक्षकों की दुर्गुकोंदल ब्लाक के बालक आश्रम आमागढ़ और कोडेकुर्से में ड्यूटी लगाई गई थी. निलंबन अवधि में तीनों को कोयलीबेड़ा खंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ किया गया है. ज़िला कलेक्टर के.एल.चौहान ने निलबंन आदेश जारी किया है.
कार्यालय कलेक्टर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़)
// आदेश //
क्रमांक/निलंबन /2020/43) कांकेर, दिनांक 28/05/2020 कार्यालयीन पत्र क्रमांक/के / निज सहा,/ 2020/ B52 कांकेर
दिनांक 04.05.2020 अनुसार नोवेल कोरोना वायरस COVID-19 कान्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु ग्राम हाटकोंदल के आईसोलेशन सेन्टर बालक आश्रम हाटकोंदल में श्री ललित नरेटी (व्याख्याता एल.बी.) शा.उ.मा.वि.आंकड़ा विकासखंड दुर्गकोंदल की ड्युटी लगाई गई थी। इनके द्वारा सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं घोर उदासिनता बरती गई है जिससे कोविड-19 के चरणबद्ध कार्यक्रम में विलंब हुआ बल्कि अनुपस्थित से कार्य प्रभावित हुआ है । इनके द्वारा छ.ग.ऐपीडेमिक डीसीजेस कोविड-19 विनियम 2020 का उल्लंघन किया जाना पाया गया । उक्त कृत्य छ.ग.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उप नियम 1.2.3 के विपरीत है। श्री ललित नरेटी (व्याख्याता एल.बी.) शा.उ.मा.वि.आमाकड़ा, विकासखंड दुर्गकोंदल को छ.ग.सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेडा नियत किया जाता है । निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
पृ. क्रमांक/निलंबन/2020/432
प्रतिलिपि :
कलेक्टर जिला-उ.ब.कांकेर कांकेर, दिनांक 28/05/2020
- संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छ.ग.अटल नगर को सादर सूचनार्थ सम्प्रेषित।
- संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, बस्तर संभाग जगदलपुर को सादर सूचनार्थ।
- जिला शिक्षा अधिकारी, उ.य.कांकेर को सूचनार्थ । संबंधित को आरोप पत्र जारी करने संबंधी कार्यवाही करें । 4 उप संचालक, जनसंपर्क कार्यालय ऊब.कांकेर की ओर समाचार पत्र में प्रकाशन हेतु प्रेषित । 5 खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड कोयलीबेड़ा/दुर्गुकोंदल को सूचनार्थ ।
- प्राचार्य, शा.उ मा.वि.आंकड़ा विकासखंड दुर्गुकोंदल को सूचनार्थ ।
- श्री ललित नरेटी (व्याख्याता एल.बी.) शा.उ.मा.वि.आमाकड़ा, विकासखंड दुर्गकोंदल को सूचनार्थ ।