अम्बिकापुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सरकार ने 6 मे 4 मांग पूरी कर ली हैं.. जिसके बाद बतौर जश्न आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने ढोल नगाड़ों की धुन मे जमकर नाच गाना किया,, गौरतलब है कि आंगनबाडी कार्यकर्ता पिछले 50 दिन तक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही थी..
ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकती ये महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है,, जिनकी सरकार द्वारा 4 मांग मान लिए जाने पर इन्होंने जोशीले अंदाज मे सरकार का शुक्रिया अदा किया.. दरअसल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पिछले 50 दिन से अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहीं थी.. लेकिन 51वें दिन सरकार ने इनकी मांग पूरी कर दी और इन्हे जश्न मनाने मौका दे दिया,, जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने शहर के सिद्द शक्ति पीठ महामाया मंदिर मे जमकर गुलाल रंग खेला और खुशी मे नाच गा कर जश्न मनाया… संघ की संभागीय अध्यक्ष सीमा मजुमदार के मुताबिक सरकार ने उनकी जिन 6 मांगो मे चार को पूरा करने, का लिखित आश्वासन दिया है उसमे कलेक्टर दर पर मानदेय, बर्खास्त सभी कार्यकर्ता को बहाल करना, बीमा योजना के तहत मिलने वाले दर को बढाने जैसी चार मांग पूरी हो गई हैं