बलरामपुर कृष्ण मोहन कुमार : जिले के हिंडाल्को माइंस में बीते पांच वर्षों से सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे युवकों को एका- एक काम से बाहर निकालने से आक्रोशित युवकों ने मामले में कलेक्टर को हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है।पीड़ित युवकों का कहना है की उन्हें मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से चिन्हाकित कर सुरक्षा गार्ड की नौकरी दी गई थी,युवकों ने हिंडाल्को प्रबंधन पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है।
प्रशिक्षित युवाओ को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से निकाला…
दरसल कुसमी ब्लाक में स्थित हिंडाल्को प्रबंधन प्लेसमेंट के तहत माइंस खदानों में सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करता है,जिसमे मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त युवाओ को प्राथमिकता के तौर पर नियुक्त किया जाता है,और वे बीते पांच वर्षों से बतौर सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे थे,लेकिन अचानक उन्हें नौकरी से हटाने के चलते उनके समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या बनी हुई है।
प्लेसमेंट एजेंसी के अनुबंध के बाद बेरोजगार हो गए- युवा…
कलेक्टर से मिलने पहुचे युवा हिंडाल्को प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगा रहे है,उनका कहना है की, एक वर्ष में अनुबंध के आधार पर प्लेसमेंट एजेंसी को सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करता है,और स्थानीय युवा 5 सालों से प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से ही सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहे थे,लेकिन हाल ही में हुए प्लेसमेंट अनुबंध में इन युवाओं को हिंडाल्को माइंस ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी पर रखने से इनकार कर दिया,जिस वजह से ये युवा दर दर भटकने पर मजबूर हो गए है।
कलेक्टर ने की मामले में हस्तक्षेप…
वही कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने इस पूरे मसले पर हिंडाल्को प्रबंधन से बात कर बेरोजगार हो चुके युवाओ को दोबारा अवसर देने की बात हिंडाल्को प्रबंधन से की है,यही नही कलेक्टर ने तीन दिनों के भीतर आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के आदेश हिंडाल्को प्रबंधन को दिए है।