
सूरजपुर
सूरजपुर के सोनगरा जंगल क्षेत्र मे पिछले एक सप्ताह से विचरण रहे 17 हाथीयो के दल ने चन्दरपुर गांव मे एक युवक को पटक पटक कर मार डाला । क्षेत्र के चन्दरपुर गांव मे 17 हाथीयो के
युवक की मौत के बाद हाथी बहुत देर तक शव के आस पास ही मंडराते रहा बाद मे हाथियो का दल पास के जंगल मे चला गया। जिसके बाद ग्रामीणो ने घटना की सूचना वन विभाग को दी तो घटना के कई घंटे बाद वन अमला मौके पर पंहुचा। और तब वन कर्मचारीयो को ग्रामीणो के स्वाभाविक आक्रोश से भी निपटना पडा। इधर हाथीयो के आतंक से परेशान ग्रामीणो की मदद का जगह मौके से वनकर्मियो पर प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर ने उचित कार्यवाही का आ·ाासन और मृतक का तत्काल सहायता राशि के रुप मे दस हजार देने का आ·ाासन दिया। तब जाकर किसी तरह से ग्रामीणो का आक्रोश समाप्त हुआ। गौरतलब है कि हाथी के आक्रमण से हुई युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन सदमे है,, तो वही पूरे गांव मे शोक की लहर है।