हाथियों का हमला बदस्तूर जारी..हमले से एक वृद्धा गम्भीर…

जशपुर 

गांव से लगे जंगल में डोरी बिनने जा रही वृद्धा को रास्ते में एक हाथी ने सूड में पकड़ जमीन पर पटक दिया। जिससे घायल हुई वृद्धा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जषपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाड़ाघाटा निवासी फुलमनि पति फिलीप 60 वर्ष बुधवार की तड़के लगभग 4 बजे गांव के समीप जंगल में अकेले डोरी बिनने जा रही थी। उसी दौरान गांव के लोगों ने वृद्धा को जंगल की ओर जाते देख गांव के करीब एक हाथी आने की बात कहते हुये वृद्धा को वापस लौटने के लिए शोर मचाने लगे। गांव के लोगों के द्वारा शोर मचाने व हाथी आने की आवाज सुन वृद्धा वापस घर की ओर लौटने लगी तभी रास्ते में हाथी वृद्धा के सामने आ गया और सूड़ से उसे पकड जमीन में पटक उसके साथ फुटबाल की तरह खेलने लगा। जिसे देख गांव के लोगो ने काफी शोर मचाते हुये हमलावर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथी के हमले से वृद्धा दोनों पाव टूट गया और वह मौके पर ही अचेत हो गई थी। जिसे परिजनों ने तत्काल कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने वृद्धा की हालत गंभीर होने पर अम्बिकापुर जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जहां वृद्धा का उपचार जारी व गंभीर हालत बनी हुई।