कोल परिवहन में लगे वाहनों से लगातार हो रही दुर्घटना एवं मौत
लगाम लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस करेंगी धरना व चक्काजाम
अम्बिकापुर
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि एस.ई.सी.एल., अदानी एवं अन्य कोल कंपनियों के कोल परिवहन में लगे वाहनों से लगातार हो रही दुर्घटना एवं मौत पर लगाम लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस 24 जून को एक दिवसीय धरना व चक्काजाम करेगी। कांग्रेस की मांग की है कि इस क्षेत्र में वाहनों से हो रही लगातार दुर्घटना व मृत्यु पर एक निश्चित मुआवजा राशि कम से कम 10 लाख रूपये मृतक के परिवार के लिये सुनिश्चित करने, मुआवजा राशि हेतु कोल कंपनी, ट्रांसपोर्टर अथवा जिला प्रशासन पर जिम्मेदारी तय करने, भारी वाहनों द्वारा ओवर लोडिंग करने के कारण सड़कों एवं फसलों को हो रहे नुकसान पर लगाम लगाने, घुनघुट्टा श्याम परियोजना के बांयी मुख्य नहर के कैनाल व फिल्ड चैनल की भूमि अमेरा प्रोजेक्ट(एस.ई.सी.एल.) में अधिग्रहित की गई है, जिसकी मुआवजा अब तक लम्बित है, इसे जल संसाधन विभाग को तत्काल उपलब्ध करा कर कृषकहित में उपयोग करने, कोल कंपनियों द्वारा वायदे के मुताबिक जनहित मुद्दों पर रूचि नहीं दिखाने के कारण सहित विभिन्न मांगों को लेकर जिला कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन तथा चक्का जाम का आयोजन किया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आगामी 24 जून समय 12.00 बजे से ग्राम भिऋीकला चैक में अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर जनहित में विभिन्न मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अम्बिकापुर टी.एस.सिंह देव के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम का आयोजन किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि उक्त धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस सहित प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित रहेंगे।