रायपुर, 06 सितम्बर 2014
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने आज राजधानी रायपुर के शंकर नगर में समाज सेवी संस्था अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में पहंुचकर रक्तदाताओं से मुलाकात की। श्री अग्रवाल ने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान परोपकार की भावना से की जाने वाली सबसे बड़ी समाज सेवा है। स्वास्थ्य मंत्री ने शिविर आयोजन के लिए संस्था को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए। शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा रक्तदान किए जाने की भी श्री अग्रवाल ने प्रशंसा की। आयोजकों ने श्री अग्रवाल को बताया कि अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक समाज द्वारा आज के दिन देश के तीन सौ शहरों में रक्तदान शिविर लगाए गए हैं, जिनमें लगभग एक लाख यूनिट रक्त संग्रहण का लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संस्था ने शंकर नगर के शिविर को मिलाकर आज पांच स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाया। ये शिविर सदर बाजार के अमोलक भवन, गुरूनानक चौक स्थित लायंस क्लब, अरिहंत हाईट्स भैरव कालोनी और टाटीबंध स्थित गुरूद्वारे में आयोजित किए गए।