सिलफिली :-
सिलफिली के शा हाई स्कूल में स्वमी विकेकन्द जी के जयंती के अवसर पर abvp के द्वारा युवा उत्सव के रूप में मनाया गया । कार्यक्रम की सुरुआत माँ सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रचलन एवं माल्यपन का र किया गया । युवा उत्साह के अवसर पर स्कूल के बच्चे के द्वारा रंगोली, मेहँदी, भाषण का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अथिति के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी अनूप सिन्हा जी ने स्वामी जी के जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताये गये मार्क में चलने का आव्हान किया एवं डिजिटल क्रांति फ़ॉर गुड गवर्नेस पर विस्तृत जानकारी दिए गए। और स्कूल के शिक्षक व् शिशिका को भीम एप्प डाऊनलोड कर तंजेक्शन के बारे में बताया। प्रतियोगिता में रंगोली में प्रथम साधना सिंह, दूसरा बिंदल राजवड़े तीसरा अनीता राजवड़े। मेहँदी में पहला सुनीता, दूसरा हेमा, तीसरा पालक भाषण:- पहला हंस लाल दूसरा टिवंकल गिरी रहा । शिक्षक नविन जसवाल जी मंच संचालन कर रहे थे।
अथिति में अनिल विश्कर्मा, संजय दास, पवन बर्मन, अमर कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, राहुल माल, धीरज, अजरा, सुबजीत, स्कूल के प्राचार्य लखन सोनकर, शिक्षकगण:- सलेष सोनी, सत्यम बाला, प्रभा बड़ा, विनीता यादव, नीतू सिंह, सुचिता खेस, निर्मला ज्योति, नीरू सिंह, कुशुमलता मिश्रा, मंजुला निकुंज, उदय राम यादव, अंजू सोनी, मलती तिर्की, अंजना डे, रंजीता मजुन्दार, राकेश पटवा