अम्बिकापुर. सरगुजा जिले मुख्यालय अम्बिकापुर मे एक नर्स ने खुदकुशी की कोशिश की है. मामले मे नर्स ने अपना गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की है. फिलहाल नर्स का इलाज जारी है. इस कोशिश के पीछे नर्स ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन पर आर्थिक प्रताडना का आरोप लगाया है. इस घटना के बाद अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल और शहर मे तरह तरह की चर्चाओं ने जोर पकड लिया है. हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस मामले मे जुडा कोई बयान सामने नहीं आया है.
अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय समय समय पर अपने अलग अलग मामलो के लिए सुर्खियों में रहता है. इस बार यहां पदस्थ एक स्टाफ नर्स तनूजा चौहान ने गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. इधर आत्महत्या करने वाली स्टाफ नर्स ने एक वीडियों मे सुसाइड करने के कारणों का खुलासा करते हुए अस्पताल प्रबंधन पर आर्थिक नप्रताड़ना का आरोप लगाया है. नर्स ने चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. रविकांत दास सहित मेट्रन द्रौपदी राज और रश्मि लवंगो को अपने सुसाइड का जिम्मेेदार ठहराते हुए ये बात कही है कि उसे पिछले 3 महीने से वेतन भी नहीं दिया गया है. इतना ही नही सैलरी नहीं मिलने पर स्टाफ नर्स तनूजा चौहान ने आत्मदाह की चेतावनी दी है. अपनी चेतावनी मे उसने जल्द वेतन नहीं मिलने पर चिकित्सालय परिसर के मुख्य गेट के सामने आत्मदाह कर लेने की बात कह कर मामले को और गंभीर बना दिया है. फिलहाल इंतजार है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से इस मामले मे कोई बयान आने का है. उसके बाद ही घटना के कारणो का निचोड सामने आ पाएगा…