Breaking: अनियंत्रित स्कूल बस ने वैन को ठोका..20 बच्चे थे सवार!..

जांजगीर-चाम्पा.. प्रदेश में नया शिक्षण सत्र शुरू हो गया है..और शिक्षण सत्र से पहले ही यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ने निजी स्कूलों के स्कूल बसों का निरीक्षण कर जांच किया था..और इन बसों के ड्राइव्हरो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे..लेकिन निजी स्कूलों के बस ड्राइव्हरो को दी गई हिदायत अब शायद लगता है कि कोई काम की नही रही..


दरअसल आज लिंक रोड पर लोट्स पब्लिक स्कूल की बस एक वैन ठोकर मारते हुए अनियंत्रित हो गई..और इस अनियंत्रित स्कूल बस की चपेट मे तीन मोटर सायकल आ गया..


बता दे कि इस घटना के दौरान स्कूल बस में 20 स्कूली बच्चे सवार थे..जिन्हें मामूली चोटें आई है..जबकि तीनो मोटर सायकलों में सवार लगभग आधा दर्जन घायल लोगो को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है..


वही इस घटना के बाद पुलिस ने स्कूल बस को जप्त करते हुए बस ड्राइव्हर योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है..
इसके अलावा इस घटनाक्रम का सबसे अहम पहलू यह रहा कि जिस वैन को स्कूल बस ने टक्कर उसकी रफ़्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है..की वैन सड़क किनारे स्थित एक बन्द दुकान में जा घुसी..और दुकान के बन्द होने से एक बड़ी घटना होते -होते टल गया..