स्कूल की अव्यवस्था को देख हैरत में पड़े एस डी एम

सूरजपुर 

प्रतापपुर से “राजेस गर्ग”

नगर में स्थित दो कन्या हायर सेकेण्डरी स्कुलो में व्याप्त समस्याओ को लेकर एसडीएम प्रतापपुर जगरन्नाथ वर्मा ने स्कुलो का निरीक्षण किया तथा समस्याओ की जानकारी ली । छात्राओं एवं शिक्षको तथा छात्र नेताओं से मिल समस्योके निराकरण की पहल का आश्वासन दिया।
विदित हो की एक पखवाड़े पूर्व एनएसयुआई ने कन्या शिक्षापरिसर  में स्थित बड़े बड़े गड्ढे एवं बावली को पाटने तथा लगभग एक हजार छात्राओं के पढ़ने वाले स्कुल में पर्याप्त शौचालय एवं अहाता नहीं होने तथा एक स्कुल भवन विहीन होने की समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौप उचित पहल की मांग की थी छात्र नेताओं के मांग की वस्तुस्थिति जानने के लिए स्वयं एसडीएम  कन्या हायर सेकेण्डरी स्कुल का निरीक्षण किया। स्कुल परिसर में  बडे बड़े गड्ढे तथा कचरे का ढेर व शौचालय की दुर्दशा को देख हतप्रद रह गए उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षको एवं छात्राओं को उचित पहल करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि आजक एवं शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित कन्या हायर सेकेण्डरी स्कुल उधार के भवन में संचालित हो रहे है संसाधनों की कमी होने के बाद भी यहां की बच्चियां हमेशा अच्छे अंक लेकर पास होती है। शिक्षा विभाग का स्कुल भवन निर्माणाधिन है लेकिन आजक विभाग के स्कुल भवन की स्विकीती आज तक नहीं हुई है। इस स्कुल का संचालन कन्या छात्रावास एवं अतिरिक्त कक्ष भवन में होती है। शौचालय नहीं होने से छात्राये खुले में शौच करने को विवश है। इस दौरान संजीव श्रीवास्तव,बलबीर यादव, जगतलाल आयम,प्रियंकल तिवारी,रोहित गुप्ता,धीरज कश्यप,अभिषेक यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवधर ओझा सहित एनएसयुआई सदस्य शिक्षक उपस्थित थे।