अम्बिकापुर 01 सितम्बर 2014
- आकस्मिक निरीक्षण में 23 षिक्षक अनुपस्थित मिले
- तहसीलदार ने मैनपाट के 10 शालाओं का किया निरीक्षण
मैनपाट विकासखण्ड के 10 शालाओं का आज तहसीलदार श्री शंकर लाल सिन्हा, मंडल संयोजक श्री एस.एल. तिवारी, एवं बीआरसी श्री रमेष कुमार सिंह, के संयुक्त टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 23 षिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें एक दिन का अवैतनिक करने की अनुषंसा की गई है।
निरीक्षण के दौरान प्रातः 09.10 पर माध्यमिक शाला उडुमकेला एवम मा0 शाला आश्रम उडुम केला बन्द पाया गया। प्राथमिक/माध्यमिक शाला उडुमकेला के छात्र इधर उधर घूम रहे थे जिन्हे पंक्तिबद्ध खडा करके प्रार्थना कराई गई।
निरीक्षण के दौरान कुल 23 षिक्षक अनुपस्थित पाये गये इनमें श्रीमती मंजूलता सिंह प्राथमिक शाला आश्रम उडुमकेला, श्री प्रमोद कुमार आजाद श्री सतीष किण्डो एवम श्री लखीराम मालाकार षि0 पं0 मा0षा0 उडुमकेला,श्री महेन्द्र कुमार प्र0पा0 प्रा0षा0 उडुमकेला, श्री सच्चिदानंद गप्ता प्र0पा0,श्रीमती कविता सोनी, श्री नन्द किषोर पैकरा , सुश्री मंजू किरण, एवम सफीरा मिंज षि0 पं0 मा0षा0 उडुमकेला, श्री आर एन गोपाल प्र0पा0 श्री एसएस यादव उ0व0षि0 मा0षा0 बन्दना कन्या, श्रीमती ज्योती तिर्की श्रीमती दुहिता सिंह,श्री राजप्रताप सिंह सहा0षि0पं0 प्रा0षा0 बा0 बन्दना, श्री सन्त राम कुजूर मा0षा0 बालक बन्दना, श्री जे आर भगत प्र0पा0 रामेष्वर सिंह सुश्री माला हंस प्रा0षा0 कन्या बन्दना , श्री आलोक विजय लकडा ,श्री विमल कुमार टोप्पो एवम श्री संजय तिवारी हायर सेकेण्डरी स्कूल बंदना अपनी संस्था से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।
उक्त सभी षिक्षकों को चेतावनी देते हुए एक एक दिन का अवैतनिक किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी शालाओं में मध्यान्ह भोजन संचालित होना पाया गया साथ ही बच्चों की उपस्थिति विषेषकर प्रा0षा0 उडुमकेला एवम मा0षा0 बन्दना बालक में कम पाई गई जिसके संबंध में षिक्षकों को आवष्यक निर्देष दिये गये।