सोशल नेटवर्किंग साईट पर धर्म विशेष के लोगो के खिलाफ कमेंट : कार्यवाही की मांग

अम्बिकापुर

फेसबुक व वाट्स एप्स जैसे इंटरनेट माध्यमों के जरिये पिछले दो-तीन दिनो में एक धर्म विशेष के विरूद्ध अर्नगल टिका-टिप्पणी तथा गलत कटेंट डाल लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे बंद कराने तथा ऐसे कृत्य करने वाले लोगों विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधिक्षक सरगुजा से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की है।

जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने एसपी सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. से मुलाकात कर कहा कि छत्तीसगढ़ की आबो हवा में धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा है, फेसबुक व वाट्स एप्स जैसे माध्यम जहां एक और अच्छे कार्यों के लिये महती भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका गलत उपयोग भी कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा एक-दो दिनों से फेसबुक व वाट्स एप्स पर एक धर्म विशेष के लोगों के विरूद्ध गलत तरह की टिका टिप्पणी कर, छत्तीसगढ़ की सामाजिक भाईचारा को तोड़ने का दुषित प्रयास किया जा रहा है। अतः ऐसे कंटेट को डालने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में ऐसा कृत्य दूसरे न कर पायें। ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, पार्षद दिनू सोनी, इन्द्रजीत सिंह धंजल, प्रभात रंजन, अजय सिंह, अमन सिंह, बबन सोनी, धनंजय दुबे उपस्थित थे।