दुर्ग. जिले में 2 दिन पहले भिलाई के ACC सीमेंट प्लांट, जामुल के बाहर खड़ी 10 चक्का ट्रक चोरी हो गई थी. जिसकी रिपोर्ट जामुल थाने में दर्ज़ कराई गई थी. और पुलिस ने मुस्तैदी के साथ चोरी गई ट्रक को आखिरकार ढूंढ निकाला. ट्रक क्रमांक CG 04-DA-7885 को परिचालक ने ही चोरी कर लिया था.
दरअसल सीमेंट की बोरी भरने के बाद जामुल के इंडस्ट्रियल एरिया में ही ट्रक को साइड में चालक ने खड़ा कर दिया था. जिसके बाद परिचालक (हेल्पर) ने ट्रक के साइड ग्लास तोड़कर ट्रक को चलाकर रफ़्फ़ु चक्कर हो गया.
आपको बता दे कि ट्रक में 380 बोरी सीमेंट भरा हुआ था. जिसकी कीमत 20 लाख 93 हजार रुपए बताई जा रही है. चोरी हुए ट्रक को आज सुबह ही वैशालीनगर के गोल बाजार के पास बरामद कर लिया गया है. जिसमें सीमेंट की बोरी नहीं मिली है. आरोपियों का कहना है. कि उन्होंने सीमेंट को बेच दिया है सीमेंट खरीदने वाला भी पुलिस की गिरफ्त में है. तो वही ट्रक में लगे जीपीएस ट्रैकर की वजह से लोकेशन ट्रेस कर ट्रक बरामद किया गया. आरोपी हेल्पर और उसके साथ अन्य 2 साथियों से पुलिस अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=wgdxC76mW6s