कलेक्टर डॅा. एस. भारती दासन ने बताया है कि शासन के निर्देषानुसार लोगों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनओं का प्रचार-प्रसार करने के उद्देष्य से प्रत्येक विकासखण्ड में जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण षिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड प्रतापपुर के ग्राम चन्दौरा में 19 दिसम्बर 2013 को इस वर्ष का अंतिम जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया है कि षिविर में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं संबंधित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेगे जो ग्रामीणों की समस्याएं सुनेेंगे और उनका समाधान किया जायेगा। सभी ग्रामवासी षिविर में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित हैं।
सूरजपुर : 25 दिसम्बर को समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सम्मिलन आयोजित
कलेक्टर डॉ. एस.भारती दासन द्वारा जिले के समस्त ग्राम पंचायतो में 25 दिसम्बर 2013 को ग्राम सभा सम्मिलन आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1994 की धारा 7 की उपधारा 2 (क) के तहत गणपूर्ति के साथ ग्रामसभा में सदस्यों की शत प्रतिशत उपस्थिति करवाने का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव को सौंपा गया है।