सूरजपुर: जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पहाड़गांव निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही तीन व्यक्तियों द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पहाड़गांव निवासी जवाहिर गोंड़ को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही षिवम व अन्य दो व्यक्तियों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जिससे उसे चोट आई है। जवाहिर की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।
सूरजपुर: बिश्रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बतरा निवासी एक महिला को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही दो व्यक्तियों द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम बतरा निवासी तुलसिया पति छोटेलाल अगरिया को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही रंगसाय अगरिया व अन्य एक व्यक्ति ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जिससे उसे चोट आई है। तुलसिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।




