सूरजपुर पुलिस की यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

सूरजपुर

आज 36वीं यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यातायात सुरक्षा नियम का पालन कीजिये तथा यातायात पुलिस को सुरक्षा नियमों का पालन कराने में मदद करें, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चलने, वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर चलने, वाहन एवं डाईविंग लाईसेंस साथ में रखने, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई कि उन्हें वाहन चलाने हेतु न दंे तथा यातायात नियमों का पालन करने संबंधी आवष्यक दिषा निर्देष दिये, परिजन अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दे इसके साथ ही सभी को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने हेतु कहा। यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु यातायात पुलिस के द्वारा जिले में यातायात रथ पूरे सप्ताह लोगों को हेलमेट पहनने, जिस व्यक्ति के पास डायविंग लाईसेस न हो उसे वाहन चलाने हेतु न देने, वाहन में नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लिखाने, आम रोड पर खड़े होकर बातचीत न करने, बच्चों को सड़क पर न खेलने, मुड़ते समय इण्डीकेटर का उपयोग करने संबंधी निर्देष प्रसारित करेगा जिसे पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान 12 जनवरी को बालक एवं कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, सरस्वती षिषु मंदिर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल सूरजपुर में छात्रों को यातायात नियमों एवं टैªफिक सिग्नल की जानकारी देना, 13 जनवरी को नवोदय विद्यालय बसदेई, 14 जनवरी को कार्मेल स्कूल, डीएव्ही, कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल विश्रामपुर के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देना, यातायात संबंधी कई आयोजन करना, 15, 16 जनवरी को महाविद्यालय सूरजपुर, विश्रामपुर एवं सिलफिली, हायर सेकेण्डरी स्कूल सिलफिली, पार्वती नर्सिग महाविद्यालय सिलफिली में यातायात नियमों की जानकारी देने व पम्पलेट वितरण एवं अंत में 17 जनवरी को स्काउट गाईड एवं एनसीसी के बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली जायेगी। इसी दौरान एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर, सीएसपी जी.एल.पाटले, रक्षित निरीक्षक सतीष धुर्वे, यातायात प्रभारी सूरजन राम राजवाड़े, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी, पत्रकारगण, विनोद शर्मा, राजू गुप्ता, राजेन्द्र केजरीवाल, संजीव गुप्ता, राजेष कुमार, कृष्ण अग्रवाल, जीवन साहू, बृजेष शर्मा, प्रवीण सिंह, राजेष अग्रवाल, सोनू सरदार, यातायात पुलिस के स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।