कलेक्टर डॉ.एस.भारती दासन की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर 2013 को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरण्टी योजना, इंदिरा आवास योजना, आई. ए.पी. योजना, बी.आर.जी.एफ./एल. डब्ल्यू. ई. तथा सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के संबंध में समीक्षा की गई।
कलेक्टर डॉ. एस.भारती दासन द्वारा सबसे पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना की समीक्षा करते हुए अपने कार्य के प्रति लापरवाह मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जितने भी लम्बित कार्य है उन्हे फरवरी 2014 के अंतिम तक पूर्ण करने एवं अपने कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि मजदूरों की संख्या बहुत ही कम है उन्हें तत्काल बढ़ाने एवं अधूरे मिटटी मुरूम सड़क निर्माण, तालाब निर्माण कार्य तथा डबरी निर्माण आदि कार्यों को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की गई तथा निर्माण कार्यों की धीमी गति में तेजी लाने एवं आवासों का फोटो भी अपलोड करने कहा गया है। आई. ए. पी. योजना के तहत सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 के अधूरे हाट बाजार, उचित मूल्य दुकान निर्माण कार्य, हायर सेकेण्ड्री भवन तथा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य को पूूर्ण कराकर अगले मीटिंग में कार्यवाही विवरण साथ लाने कहा गया। बी.आर.जी.एफ./एल.डब्ल्यू. ई. योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए सभी निर्माण कार्य जो पूर्ण होने की कगार में हैं उन्हें दिसम्बर माह 2013 के अंतिम तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने कहा तथा अपूर्ण कार्यों को फरवरी 2014 तक पूर्ण करने कहा गया। उन्होंने सभी जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. से कहा कि वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 तथा वर्ष 2013-14 में जो कार्य स्वीकृत है उन्हें जनवरी में 50 प्रतिशत एवं फरवरी 2014 तक 100 प्रतिशत पूर्ण करने कहा। बैठक में कलेक्टर द्वारा सरगुजा एवं उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की समीक्षा करते हुए सभी लम्बित कार्य एवं जिले में वर्ष 2011-12 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य जो अधूरे पडे़ हैं उन्हें फरवरी 2014 तक पूर्ण करने तथा जितने भी स्वीकृत कार्य है जिन्हे प्रारंभ नही किया गया है उन्हे तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में परियोजना निदेशक श्री लेयोस कुजूर, समस्त जनपद सी.ई.ओ., निर्माण एजेंसी सहित कार्यक्रम अधिकारी तथा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।