स्वच्छता से सेवा के लिए कलेक्टर ने चलाई साइकिल,
बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार ) कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने स्कूली छात्र -छात्राओं और विभाग प्रमुखों संग सायकल रैली में सम्मिलित हुए,स्थानीय बस स्टैंड से स्वच्छता का संदेश देने निकली सायकल रैली का नेतृत्व खुद कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने किया,तथा यह सायकल रैली बलरामपुर कालेज प्रांगण से वापस आकर जिला पंचायत प्रांगण में सम्पन्न हुई,सायकल रैली के माध्यम से कलेक्टर ने लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय की,शहर के नागरिकों ने जिले के मुखिया को सायकल की सवारी करते देख उनका अभीवादन किया,यह पहला मौका था,जब कलेक्टर ,एसपी ,जिला पंचायत सीईओ समेत जिले के अन्य अधिकारी सायकल के सहारे मुख्यालय की सड़कों से होकर गुजरे, यही नही स्कूली बच्चों के चेहरों में साथ चल रहे स्थानीय प्रशासन की टीम को देखकर एक अलग तरह की खुशी झलक रही थी।
15 से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता से सेवा,
दरसल बलरामपुर जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्यय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत सायकल रैली आयोजित की गई थी,इस अवसर पर स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से सीएमएचओ डॉक्टर सीडी बखला,पशु चिकित्सा अधिकारी बीपी सतनामी,जिला शिक्षा अधिकारी आईपी गुप्ता,बलरामपुर कालेज के प्राचार्य एन के देवांगन ,एपीओ संजय सिंह,समेत अन्य विभाग प्रमुख,और स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं ने शिरकत की।