रायपुर 13 दिसंबर 2014
मोदी जहा जाते है सुनामी आ जाती है मुख्यमंत्री के इस कथन पर कटाक्ष करते हुये प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने कहा है कि मुख्यमंत्री रनम सिंह ने सच को स्वीकार कर लिया है सुनामी विनाष और विध्वंस का कारक होता है। सुनामी अपने साथ सिर्फ तबाही ले कर आता है। सुनामी आने की कामना कभी कोई नहीं करता है। मुख्यमंत्री ने मोदी को सुनामी आने की संज्ञा दे कर यह बताने की चेश्टा की है कि उनके आने से देष का विकास अवरूद्ध हो गया है, मोदी की कार्यषैली देष की एकता अखंडता सामाजिक सौहाद्रर्य के लिये सुनामी के समान ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से अब साम्प्रदायिक एकता और भाईचारे का माहौल नहीं रह जायेगा। देष की गंगा जमुनी संस्कृति पर खतरा बनी भाजपा के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने अपनी मंषा सार्वजनिक रूप से कहकर साबित कर दिया है। भाजपा की नीति और सोच आपसी भाईचारे एवं सौहाद्रर्य को कमजोर करने की हमेषा से रही है। मोदी के रूप में भाजपा ने देष को कमजोर करने वाला एक नेता प्राप्त कर लिया है। भाजपाई अपनी इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सरकार के निर्णयो से भी यही साबित होता है चाहे भारत के गरीबों की जीवन दायनी योजना मनरेगा को कमजोर करने की बात हो या योजना आयोग को समाप्त करने की पहल या फिर राज्यों के बजट में कटौती मोदी सरकार के निर्णयों ने सुनामी का ही काम किया है।