सीएम को काला झंडा दिखाने का असफल प्रयास : बाद मे सीएम से की मुलाकात

अम्बिकापुर

  • किसानो की समस्या को लेकर छात्र संघ द्वारा विरोध का प्रयास
  • लेकिन सीएम के आने के पहले ही पुलिस ने प्रदर्शन को किया असफल

चुनावी वादों से उलट प्रति एकड़ कम धान खरिदने तथा बोनस नहीं देने जैसे सरकार के फैसलों के विरोध में अम्बिकापुर पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह का एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्षन करने का असफल प्रयास किया।  । इस असलफल प्रयास के दौरान मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने से पहले ही पुलिस की टीम ने सजगता पूर्वक काला झण्डा लेकर पीजी काॅलेज के बाहर मनेन्द्रगढ़ रोड पर प्रदर्षन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोका और फिर मुख्यमंत्री के काफिला जाते तक सभी कार्यकर्ताओं को पीजी काॅलेज परिसर में रोक कर रखा। इस दौरान प्रदर्षनकारियों ने मुख्यमंत्री वापस जाओ, किसानों से धान का एक एक दाना खरीदना होगा, वादे के अनुरूप बोनस देना होगा। जैसे कई नारे लगाये। इस दौरान अजय सिंह, आलोक सिंह, पीजी काॅलेज में निर्वाचिह अध्यक्ष मोनिका शुक्ला, सचिव सतीष बारी, विष्णु सिंहदेव, हिमांषु जयसवाल, विषाल, रिषभ, राजेष, रानी, सुफी सहित काफी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पंहुचे एनएसयूआई कार्यकर्ता

सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से मुलाकात कर एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने संभाग के सबसे बड़े काॅलेज राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जर्जर भवनों तथा विभिन्न कमरों से टूट कर छज्जों की फोटो ग्राफ्स तथा वर्तमान में जर्जर कमरों में कक्षाएं नहीं लगने से छात्र-छात्राओं को हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह को ज्ञापन सौंप कर एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने जल्द ही भवन की मरम्मत, महाविद्यालय के फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, लाॅयब्रेरी सहित कई मांगों का ज्ञापन सौंपा तथा संबंधित कार्यों के लिये षिघ्र उच्च अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कार्य प्रारंभ कराने की मांग कि ताकि छात्र-छात्राओं का भविष्य संवर सके। प्रतिनिधि मंडल में अजय सिंह, आलोक सिंह, पीजी काॅलेज में निर्वाचिह अध्यक्ष मोनिका शुक्ला, सचिव सतीष बारी, विष्णु सिंहदेव, हिमांषु जयसवाल, विषाल, रिषभ, राजेष, रानी, सुफी सहित काफी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।