सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने गोविन्दपुर (रमकोला) में किया सिविक एक्षन

4

Random Image

सूरजपुर:

गत् दिवस रमकोला थाना क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल व पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा सिविक एक्षन का आयोजन किया गया। 62वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने थाना रमकोला सिविल पुलिस के इंचार्ज सहित समवाय अधिकारी सीता राम मीणा (सहा0कमा0) एवं निरीक्षक यषवीर सिंह तथा अन्य अधिनस्थ कर्मचारियों ने क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एवं असमाजिक गतिविधियों के उन्मूलन हेतु तैनात रहते हुए इस समवाय ने परिचालन क्षेत्र पूर्व में गोविन्दपुर से पष्चिम में खोड़ तक एवं उत्तर में नरौला से दक्षिण में बेदमी तक फैला हुआ है इस समवाय का ए.ओ.आर. परिचालन क्षेत्र सघन घने जंगल एवं पहाड़ी व असमतल क्षेत्र और छूट-पुट आबादी क्षेत्र से आच्छादित है। अपने कुषल कर्तव्य निष्पादन के साथ साथ स्थानीय नागरिक में सामंजस्य बनाये रखने के क्रम में गत् दिवस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविन्दपुर के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी एवं 62वीं वाहिनी के समादेष्टा राजीव कुमार के नेतृत्व में सिविक एक्षन (जनसम्पर्क अभियान) का आयोजन किया गया जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली स्थानीय नागरिक को 200 मच्छरदानी व 200 कम्बल का वितरण किया गया एवं साथ ही क्षेत्र के प्राथमिक पाठषाला से लेकर उच्चतर माध्यमिक पाठषाला के छात्रों को विभिन्न प्रकार की क्रीड़ा सामग्री जैसे- 10 नग क्रिकेट सेट, 10 नग बाॅलीवाॅल व नेट सेट, फूटबाॅल, क्रीड़ा परिधान(स्पोट्स ड्रेस) एवं 10 नग बैडमिंटन सेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय आम जनता की भीड़ को देखकर आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में तैनात जिला पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल पर आम जनता का भरोसा बढ़ा है और स्थानीय जनता के प्रतिनिधियों ने आयोजन को सफल बनाने में काफी योगदान दिया है। इस अवसर पर श्री सोरी ने स्थानीय जनता को संबोधित किया और कहा कि भविष्य में आपसी सहयोग एवं भाईचारा बनाये रखने के लिए इसी प्रकार के और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है इसीलिए आप लोग अपनी पढ़ाई मेहनत से करे और भविष्य में अच्छा नाम कमायें, इसके उपरांत समादेष्टा 62वीं वाहिनी ने भी स्थानीय नागरिकों को बताया कि क्षेत्र में रहने वाले वित्तीय रूप से कमजोर परिवार को इसी प्रकार के आयोजन कर यथोचित सहायता प्रदान की जायेगी तथा आप लोगों से अपेक्षा की जाती है कि क्षेत्र में होने वाली किसी भी आवांछनीय गतिविधियों की जानकारी से पुलिस प्रषासन को तत्काल अवगत करायें जिससे इलाके में अमन चैन का माहौल बनाये रखा जा सकता है। उक्त सिविक एक्षन कार्यक्रम में स्कूल रमकोला, मेलकच्छ, खोंड़, दुलदुली, बड़वार, बोगा, नरोला, बरकापारा, गोविन्दपुर, करकोचा, रेवटी, डाडकरवां के स्कूली बच्चे व ग्रामीणजन तथा गिरजाषंकर जायसवाल, सरपंच दिलासो देवी, भगवान सिंह, रामगोविन्द, रामसेवक, हीरामणि, षिवराम, साझेबाई, बुधनी एवं बुधराम पुलिस विभाग के एसडीओपी प्रेमनगर निकोलस खलखो, डिप्टी कमान्डेंट 62वीं बटालियन सीआरपीएफ सीताराम वीणा, डी.आर. देवांगन, पीसी पसवीर, टी.आई. रमकोला बी.एस.खाखा, क्राईम ब्रान्च प्रभारी सी.पी.तिवारी मय टीम उपस्थित रहे। सीआरपीएफ एवं थाना रमकोला के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन कर सिविक एक्षन का कार्यक्रम कराया गया जो आम जनता द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गई।