सिम्स मे संम्पन हुआ रंगारंग कार्यक्रम छालीवुड स्टार अखिलेश ने बढ़ाई महफ़िल की शान

कड़ी मेहनत और बुलंद हौसले ही मंज़िल तक ले जाते है- अखिलेश
बिलासपुर से ए खान 
बिलासपुर मेडिकल कालेज सिम्स में रंगारंग कार्यक्रम में छालीवुड स्टार अखिलेश पाण्डेय  को जजमेंट के लिये सिम्स द्वारा आमंत्रित किया गया,  जहाँ पर उपस्थित जन समूह ने उनका जोरदार अभिनंदन  किया । श्री पाण्डेय ने अपने उदबोधन से उपस्थित जनो को सम्बोधित किया व कार्यक्रम में प्रथम आयॆ राजनांदगांव मेडिकल कालेज ‘ दुतीय पुरुस्कार, बिलासपुर मेडिकल कालेज सिम्स  तृतीय पुरुस्कार, और रायपुर मेडिकल कालेज को पुरुस्कृत किया, वहीँ उन्होने छात्रों के बीच अपने जीवन से जुडी कई बातें भी शेयर की,अपने जीवन के कड़े संघर्षो के बारे मे बताते हुए जहाँ उनका गला रूढ़ आया, वही सवाल पूछ रहे छात्र छात्राओं के भी आँखों से आँसू छलक पड़े, अपनी बात को आगे बढ़ते हुए अखिलेश ने कहा जीवन संघर्ष है। और संघर्ष जो करता है वही कामयाबी तक पहुँचता है। जो आज विनर नहीं हुए वो भी प्रतिभावान है, इस मे कोई शक नहीं, बस थोड़े और मेहनत से उनकी कला मे और निखार आ सकता है। बस मेहनत ही सफलता की सीढ़ी है। इस बात को आप सभी ध्यान रखे, चूंकि मै भी मिडिल क्लास फैमिली से हु और मैने कभी अपने अन्दर के  कलाकार को हतास हो कर मरने नहीं दिया, बस ऐसी ही परिश्रम करने के लिये छात्रों को प्रेरित किया, वही इसी क्रम मे  सेल्फी का भी दौर चला जिसमे छात्रों के साथ – साथ डॉक्टरों की दीवानगी सिम्स के डीन विष्णु दत्त  एवम डॉ. आरती पाण्डेय  ने भी अखिलेश  के साथ सेल्फी लेने से अपने को रोक नहीं पाए,