रायपुर
राज्य शासन के उद्यानिकी विभाग द्वारा भू-जल स्तर को बढ़ाने तथा सिंचाई के छोटे-छोटे साधन विकसित करने के लिए तालाब बनाने अनुदान देने की योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत सामुदायिक तालाब बनाने शत-प्रतिशत तथा व्यक्तिगत तालाब बनाने 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज यहां बताया कि मैदानी क्षेत्रों में सामुदायिक तालाब बनाने के लिए बीस लाख रूपए तथा पहाड़ी क्षेत्रों में 25 लाख रूपए प्रति इकाई के मान से शत-प्रतिशत अनुदान पर आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी प्रकार मैदानी क्षेत्रों में व्यक्तिगत तालाब निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपए तथा पहाड़ी क्षेत्रों में व्यक्तिगत तालाब के लिए एक लाख 80 हजार रूपए प्रति इकाई अनुदान दिया जाता है।