मनरेगा मजदूरी भुगतान में समिति प्रबंधकों ने आहरण के बाद भी नहीं किया मजदूरी भुगतान,
एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
वाड्रफनगर
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चार ग्राम पंचायत लोजी, महेवा, गुरमुटी तथा रामनगर के मजदूरों के मजदूरी भुगतान न होने का मामला सामने आया है। मामले में चारों ग्राम पंचायत के मजदूरों ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में 20 मार्च को बलंगी मार्ग पर चक्काजाम कर 15 दिवस के भीतर मजदूरी भुगतान कराने की मांग को लेकर तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा था। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत पर जांच में ग्राम पंचायत गुरमुटी में 367988 रूपये रामनगर पंचायत में, रूपये 97873 ग्राम पंचायत महेवा मेें, रूपये 853609 ग्राम पंचायत लोजी में, रूपये 427845 का भुगतान शेष होने की बात सामने आई है।
समिति प्रबंधकों द्वारा सभी चेको की राशि आहरण किये जाने के मामले में बैंक द्वारा मजदूरी भुगतान में अनियमितता बरतने के कारण उनके विरूद्ध वसूली प्रकरण दर्ज करने तथा उनके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिये जनपद पंचायत वाड्रफनगर सीईओ द्वारा तहसीलदार वाड्रफनगर तथा चैकी प्रभारी वाड्रफनगर को प्रकरण दर्ज करने हुये पत्र लिखा गया है। ज्ञात हो कि धान खरीदी केंद्र रामनगर में पूर्व में भी अनियमितता की बात सामने आई थी। इस संबंध में तहसीलदार रामराज सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता की धारा 146, 147 के तहत मांग पत्र जारी किया जायेगा। पैसा वसूली न होने पर संपत्ति निलामी की कार्यवाही की जायेगी।