रायपुर 24 नवंबर 2014
रमन इस्तीफा दे, अमर की बर्खास्तगी हो
बिलासपुर नसबंदी कांड में फोरंसिक रिपार्ट और अन्य जांच रिपोर्ट में दवा में जहर पायें जाने की पुष्टि हुई है इसके लिये स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री पूरी तरह जिम्मेदार है, सरकार को चाहिये की अमर अग्रवाल को बर्खास्त करें। प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता महेन्द्र छाबड़ा ने कहा कि दवा में जहर की पुष्टि के बाद और फोरंसिक रिपोर्ट के आने के बाद यह तय हो गया कि सरकार पूरी तरह लापरवाह है। और शासन ने तय मापदण्डों का इस्तेमाल नहीं किया। दवाईयां मानक गुणवत्ता की थी ही नहीं नसबंदी आपरेषन के पूर्व उपयोग की गई दवाईयां की जांच नहीं की गई इसका जिम्मेदार कौन यह स्पष्ट हो गया है कि स्वास्थ्य मंत्री की अनदेखी लापरवाही और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं करने के परिणाम स्वरूप यह दुर्भाग्यजनक घटना हुई जिसमें महिलाओं को अपने छोटे-छोटे बच्चों को बेसहारा छोड़ कर जाना पड़ा। इस पूरी आपराधिक घटना के लिये अमर अग्रवाल जिम्मेदार है। कांग्रेस पद यात्रा के माध्यम से यह मांग पुनः दुहराती है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दे और स्वास्थ्यमंत्री अमर अग्रवाल बर्खास्त किया जाये। राज्य सरकार द्वारा जहरीली दवओं की खरीदी की गई और जहरीली दवाईयां बेची तथा वितरीत कर उपयोग भी कराई गयी। दवाई की खरीदी के पूर्व मानक की जांच की जाती है परंतु ऐसा सरकार ने नहीं किया। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। दवाईयां मानक गुणवत्ता की नहीं थी आपरेषन के दौरान शासन जहरीली दवाईयां की खरीदी और बिक्री की डाॅ. रमन सिंह और अमर अग्रवाल पूरी तरह दोषी है अतः मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह इस्तीफा दे और स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त किया जायें।