बलरामपुर(कृष्णमोहन कुमार) राज्य सरकार के 14 साल बेमिसाल को लेकर प्रदेश के 27 जिलों में आज प्रदेश के मंत्रियों और संसदीय सचिवो के द्वारा प्रेस वार्ता किये जाने का राज्य नेतृत्व की ओर से आव्हान किया गया था,और इसी तारतम्य में बलरामपुर जिले में विधि विधायी विभाग की संसदीय सचिव चम्पादेवी देवी पावले को आज स्थानीय कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पत्रकारो को सम्बोधित करने प्रेस वार्ता की रणनीति बनाई गई थी,इसके लिए बाकायदा जनसम्पर्क विभाग ने शाम 4 बजे का समय निहित कर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभिन्न माध्यमो के तहत पत्रकारों को उक्त प्रेस वार्ता आमंत्रित किया गया था, बावजूद इसके मैडम निर्धारित स्थल पर नही पहुँची।
बहरहाल सरकार के 14 वर्ष के कार्यकला की उपलब्धियों को बताने में सरकार के लोग शायद कुछ ज्यादा ही अति उत्साहित हो गए थे, तभी तो जहाँ सरगुजा में पत्रकारों के सामान नहीं मिला तो उन्होंने प्रेस वार्ता का बहिष्कार ही कर दिया तो वही बगल के जिले बलरामपुर में प्रेसवार्ता में वार्ता लेने वाले ही नहीं पहुचे..
विदित हो कि प्रदेश की रमन सरकार अपनी चौदहवी वर्षगांठ मनाने राज्य के 27 जिलों बिजली तिहार मना रही है,यही नही समस्त जिला मुख्यालयों में मंत्रियों और संसदीय सचिवो को प्रेस वार्ता भी लेनी थी,लेकिन कुछ जगहों को छोड़कर माननीय नेता गण प्रेस वार्ता के लिए निर्धारित स्थल पर नही पहुँचे ।
ऐसा ही नजारा बलरामपुर जिला मुख्यालय में देखने को मिला जहाँ बिजली तिहार में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने विधि विधायी विभाग की संसदीय सचिव चम्पादेवी पावले पहुँची लेकिन वे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता लेने नही पहुँची, उन्होंने बिजली तिहार के अवसर पर मौके पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सम्बोधित कर अपने जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ ली,और जनसम्पर्क विभाग के सारे इन्तेजामात धरे के धरे रह गए।
मैडम का बिजली तिहार कार्यक्रम में पहुँचने का समय दोपहर 3 बजे निर्धारित था,और माननीया लगभग एक घण्टे विलंभ से ही बलरामपुर पहुँची थी,और शायद यही वजह है,की उन्होंने प्रेस वार्ता नही की होगी।