अम्बिकापुर
विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय संबंधी समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग को छात्र संघ अध्यक्ष उपेंद्र यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों पर नियमित प्राध्यापको की कमी है, जिसके कारण आये दिन विभिन्न प्रकार की शिक्षा संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती है।
छात्रों ने ज्ञापन में आगे बताया कि कई बार ज्ञापन दिये जाने व आंदोलन प्रदर्शन होने के बावजूद समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ है। महाविद्यालय का खेल मैदान में हमेशा शासकीय व प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, परंतु मैदान को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी कोई नहीं उठाता, जिसके कारण महाविद्यालय का खेल मैदान खराब होता जा रहा है। मैदान क्षतिग्रस्त होने के कारण छात्रों को खेल के दौरान चोटें आती है। पीजी कॉलेज में नियमित प्राध्यापको की कमी होने के कारण छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं मिल पाती, जिसका परिणाम स्वरूप छात्रों का परीक्षा परिणाम खराब हो रहा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने आरटीआई के माध्यम से अपनी कॉपियां तो निकलवा ली है तथा उसे पुन: जांच भी कराया गया है, परंतु जिन छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ रहे हैं, विश्वविद्यालय में ऐसा कोई प्रावधान न होने के कारण छात्रों को भटकना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि समस्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुये जल्द से जल्द इसके निराकरण हेतु उचित कदम उठाये जाने की मांग की है।