बालोद, 01 दिसम्बर 2014
जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी आज से शुरू हो गई। उपार्जन केन्द्रों में किसान बैलगाड़ियों और टेªक्टर से धान बेचने के लिए पहुॅच रहे हैं। बालोद जिले के डौण्डीलोहारा विकास खण्ड के ग्राम चिल्हाटी के उपार्जन केन्द्र में भी आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के संचालक मण्डल के सदस्यों और सरपंच श्री ओमप्रकाश शर्मा, समिति प्रबंधक राजेन्द्र कुमार पटेल, सदस्य श्री दुष्यंत कुमार चन्द्राकर और ग्रामीणों की उपस्थिति में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू हुई। ग्राम चिल्हाटी के किसान श्री गणेश राम और श्री बिसौहा राम ने बताया कि वे धान महामाया और धान सरोना बेचने के लिए लाए हैं। जिला खाद्य अधिकारी श्री सी.पी. दीपांकर ने बताया कि आज प्रथम दिन जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में कुल 22,756 क्विंटल धान की आवक दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि जिले में धान खरीदी का यह कार्य 69 सहकारी समितियों के 110 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से की जा रही है। इस वर्ष धान मोटा 1360 रूपए और धान पतला 1400 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित है। धान खरीदी का यह कार्य 31 जनवरी 2015 तक की जाएगी।