सत्तीपारा में नेता प्रतिपक्ष ने रानी सती मंदिर का षिलान्यास किया।

अम्बिकापुर

रानी सती मंडली के तत्वाधान में सत्तीपारा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने रानी सती मंदिर का षिलान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के अथक प्रयास से शुरू हो रहा यह मंदिर सभी के लिये आस्था का केन्द्र तो बनेगा ही, माता की कृपा से सरगुजा में सुख शांति और समृद्धि होगी। उन्होंने अग्र समाज की महिलाओं की तारिफ करते हुए कहा कि मुझे विष्वास नहीं हो रहा है कि यहीं महिलाएं एक सप्ताह पहले मंदिर निर्माण के लिये जमीन मांगने के लिये आयी थी और जब एक सप्ताह बाद हम इस मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंच रहे हैं तो महिला मंडली ने यह जानकारी दी है कि काफी संख्या में लोगों ने आगे आकर मंदिर निर्माण के लिये सहयोग किया है। उन्होने इस सामुहिक कार्य की प्रषंसा करते हुए कहा कि आगे जब भी समाज के हित में जो भी बन पड़ेगा करने को वे तैयार हैं।unnamed (31)

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि आज अम्बिकपुर में बसे आधे से अधिक अग्र बंधुओं को शुरूआती दौर में सरगुजा राज परिवार का सहारा मिला है। उन्होंने कहा कि यह एक संयोग है कि रानी सती मंदिर बनाने की परिकल्पना राममंदिर स्थित उसी भजनाश्रम से हुई, जिसे कभी सरगुजा राजपरिवार ने आश्रम के लिये दान किया था और यह भी एक संयोग है कि रानी सती मंदिर के निर्माण के लिये भी सरगुजा राज परिवार के वर्तमान महाराजा टीएस सिंहदेव ने जमीन उपलब्ध करायी है। उन्होंने कहा कि अग्रबंधुओं को आगे बढ़ाने हमेषा से सरगुजा राज परिवार व टीएस सिंहदेव ने जहां तक सहयोग हो सका है किया है और unnamed (32)आगे भी करेंगे यहीं हम उनसे अनुरोध करते हैं। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिये आगे आकर कार्य करने वाली अग्रवाल समाज की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंदिर निर्माण के लिये जिसे भी जितना बन पड़ेगा सभी आगे आकर मदद करेंगे आप सभी अपने काम को आगे बढ़ाईये। रानी सती मंडली की अध्यक्ष श्रीमती राजरानी अग्रवाल ने मंदिर निर्माण के लिये जमीन देने पर महाराजा टीएस सिंहदेव का आभार व्यक्त किया और बताया कि काफी समय से मंडली के लोग जमीन के लिये संघर्ष कर रहे थे, किन्तु मिल नहीं रहा था और महाराजा टीएस सिंहदेव जी ने मात्र 5 मिनट की चर्चा के बाद जमीन दे दिया और तुरंत ही स्थल भी दिखा दिया। हमारा मंडली और यह समाज इनका हमेषा ऋणी रहेगा। कार्यक्रम में रामेष्वर अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अनील अग्रवाल, हेमंत सिन्हा, कृष्ण कुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अजय अग्रवाल गोगी, दीनू सोनी, अमर अग्रवाल टिटू, अजय बंसल, षिव प्रसाद अग्रही, आलोक सिंह, रानी सती मंदिर मंडली की सचिव रेणु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संगीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष रिंकु अग्रवाल, सह सचिव उमा अग्रवाल, हैप्पी, उमा, रचना, कुसमु, मनीषा, लीला, कृष्णा, उर्मीला सहित रानी सती मंडली के समस्त सदस्य व काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे।