अम्बिकापुर 24 दिसम्बर 2013/
सड़कों पर शादी या अन्य समारोह के लिए पण्डाल लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री आर. प्रसन्ना ने इस संबंध में एसडीएम और नगर निगम को समय-समय पर आकस्मिक जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि शहर में लोग शादी समारोह या अन्य किसी कार्यक्रम के लिए अपने घर के सामने या आसपास की सड़कों पर पण्डाल लगाकर रास्ता जाम कर देते हैं। इससे आवागमन में कठिनाई होती है और आमजनों को परेशानी का सामाना करना पड़ता है। कलेक्टर ने यह निर्देश आज समय-सीमा की बैठक में दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरराज पी. ने कहा कि रात 10 बजे के बाद शादी समारोह या अन्य किसी समारोह में डी.जे या लाउड स्पीकर का उपयोग करने पर उसे जप्त किया जाएगा। साथ ही रास्ते में पण्डाल लगाने पर पण्डाल भी जप्त किया जाएगा और संबंधित टेंट और व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर की खबरे https://fatafatnews.com/?cat=38