- सब्जी दुकान के आढ़ में चला रहा था सट्टा का कारोबार
अम्बिकापुर
आईपीएल क्रिकेट जहां अपने अंतिम चरण की ओर है तो एक ओर जहां क्रिकेट प्रेमियों में अब आईपीएल का खुमार सिर चढ़कर बोलने लगा है। तो दूसरी ओर नगर में सट्टा खिलवाने वाले सटोरिये भी सक्रिय हो गये हैं। ऐसे ही एक सट्टा खिला रहे युवक को मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गुदरी बाजार से गिरफ्तार कर उसके पास से नगदी सहित लगभग 50 हजार कीमत का सट्टा खिलाने में उपयोग होने वाली सामान को जब्त किया है। पुलिस ने युवक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गोधनपुर निवासी धनंजय उर्फ सिन्टू गुप्ता पिता शिव कुमार गुप्ता 28 वर्ष जो गुदरी बाजार में सब्जी बेचने का काम करता है। बीती रात जब आईपीएल का मैच रॉयल चैलेन्जर बैगलोर व गुजरात के मध्य खेला जा रहा था। उसी समय धनंजय अपनी दुकान में टीवी देख युवकों से पैसा लेकर सट्टा लगा रहा था। जिसकी सूचना मुखबीर से मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सट्टा लगवा रहे धनंजय को पकड़ दुकान से एक टीव्ही, सेटबॉक्स, दो रिर्मोट, एक सैमसंग का फोर जी मोबाईल, काफी, व नगद 30 हजार 500 रूपये जब्त किया। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने सट्टा में दांव लगवाने की बात कबूल की। बहरहाल पुलिस ने युवक के विरूद्ध सार्वजिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 4 (क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।