- नही बनी बात तो हुई जेल
- गिरफ्तारी की बात मीडिया से छुपाई पुलिस
- प्रेस विज्ञप्ति जारी नही करने की चर्चा
- आखिर जुआ,सट्टा की खबर मीडिया से क्यो छुपाती है पुलिस
जांजगीर चाम्पा(संजय यादव) आई पी एल मैच शुरू होते ही पूरे जिले के सटोरी सट्टा खिलाने पूरी तरह सक्रिय हो गये है। सक्ति क्षेत्र में कल ऐसा ही एक मामला सामने आया है सट्टा की किंग किशन शर्मा के घर क्राइम ब्राँच की टीम ने दबिस देकर सटोरी से 4900 नगद व हजारो रुपए की सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार की है। लेकिन यह जानकारी पुलिस ने न तो मीडिया को बताई और न ही प्रेस विज्ञप्ति जारी की । इससे पुलिस की कार्यवाही में सवाल खड़े कर दिए है।
सक्ति क्षेत्र में करोड़ो की सट्टा पट्टी का खेल रोजना होता है पर पुलिस सट्टा के किंग कहे जाने वाले किशन शर्मा से मात्र 4900 के सट्टा नगदी जब्त की है। इस प्रकार पूरे जिले में इस पुलिसिया कारवाही की चर्चा जोरो से हो रही हैं,आखिर क्षेत्र के सबसे बड़े सट्टा खिलाड़ी के पास मात्र 4900 ही नगदी जब्ती बना पाई है। इस खबर की जानकारी जब मीडिया के लोगो को हुई तो खबर की पुष्टि करने पुलिस के उच्च अधिकारियों व क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही पर यह बात मीडिया से छुपाई गई। शहर में पूरे दिनभर चर्चा रही कि आखिर पुलिस आरोपी को क्यो बचाने में लगी है। सटोरियो की जमावड़ा दिनभर सक्ति थाने में रही कि किसी तरह पुलिस से मैनेज किये जा सके पर बात मीडिया के लोगो तक पहुच जाने के बाद बात नही बानी।।आखिर आरोपी किशन को पुलिस गिरफ्तार कर ली। इस तरह सक्ति क्षेत्र में करोड़ो का दांव रोज लगता है पर पुलिस छोटे सटोरियों तक ही पहुच पाती है। इस तरह पक्ष पाती कार्यवाही से बड़े सटोरियों के हौसले बुलंद है।