रायपुर
संस्कृति मंत्री श्री अजय चन्द्राकर से आज यहां उनके निवास पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के प्रसिद्ध कलाकार श्री रिखी राम क्षत्री के नेतृत्व में लोक कला दल के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर श्री क्षत्री ने विगत दिनों राज्य शासन के सहयोग से भिलाई में आयोजित वाद्य यंत्रों के प्रशिक्षण शिविर के लिए संस्कृति मंत्री को धन्यवाद दिया। श्री क्षत्री ने इस मौके पर संस्कृति मंत्री को एक लोक वाद्य ‘तमूरा’ भी भेंट की। श्री चन्द्राकर ने श्री क्षत्री को पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों को सहेजने, संवारने और संवर्धन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री क्षत्री ने चर्चा के दौरान संस्कृति मंत्री को बताया कि वे तमूरा, मांदर, मांदरी, बांसबाजा, खंजेरी, नकडेवन सहित एक सौ छप्पन लोक वाद्य यंत्रों का निर्माण कर सकते हैं और उन्हें स्वर के साथ बजा भी सकते हैं। श्री क्षत्री ने यह भी बताया कि मैंने अपने घर में इन लोक वाद्य यंत्रों का संग्रह किया है । इसके अलावा गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए दो सौ फीट लंबा तमूरा के निर्माण में लगा हुआ हूं। संस्कृति मंत्री श्री चन्द्राकर ने श्री क्षत्री के इस प्रयास की सराहना की और राज्य शासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।