बिलासपुर-!-बैजनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं ने रेल प्रशासन को परेशान कर रखा है। साउथ बिहार एक्सप्रेस को जहां मर्जी, वहां चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक रहे हैं। रविवार को रायगढ़ के आगे केलो ब्रिज पर चेन पुलिंग होने से साउथ बिहार एक्सप्रेस ठहर गई। ट्रेन पुल से 40 मिनट बाद आगे बढ़ी। सावन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु बैजनाथ धाम जा रहे हैं। झारखंड जाने के लिए साउथ बिहार एक्सप्रेस ही नियमित सीधी ट्रेन है। इसके चलते इस ट्रेन में भीड़ है। दुर्ग से रायगढ़ के बीच ट्रेन हर स्टेशन में ठहर रही है। यात्री अपनी सुविधा के हिसाब से चेन खींचकर ट्रेन रोक रहे हैं। रविवार को स्थिति और गंभीर हो गई, जब केलो ब्रिज पर ट्रेन को रोक दिया गया। दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेन रायगढ़ से चली थी। ट्रेन जैसे ही केलो ब्रिज पर पहुंची चेन पुलिंग हो गई। ब्रेक प्रेशर लीक होने के कारण ड्राइवर ट्रेन आगे नहीं बढ़ा सका। गार्ड जैसे-तैसे उस बोगी तक पहुंचा, जहां चेन पुलिंग हुई थी। 40 मिनट बाद ट्रेन ब्रिज से आगे बढ़ सकी। इस दौरान यात्रियों की जान सांसत में रही। तरह की लापरवाही उनके अलावा दूसरे यात्रियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। रेल प्रशासन जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखकर गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।