अम्बिकापुर
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है, मान्यताओ के मुताबिक सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि भगवान शंकर का ब्राहृा से रुद्र के रुप में अवतरण हुआ था। और प्रलय की इस वेला मे इसी दिन प्रदोष के समय शिव ताडंव करते हुए ब्रााहृण को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर देते है। इसलिए आज के दिन महाशिवरात्रि या कालरात्रि कहा जाता है। लिहाजा आज अम्बिकापुर मे भी शिवरात्रि का पर्व काफी धूमधाम से मानया जा रहा है। शहर के शिवालयो मे सुबह से ही शिवभक्तो की अच्छी खासी भीड देखी गई। भीड का ये सिलसिला दिनभर जारी रहा। अम्बिकापुर के सत्तीपारा शिव मंदिर मे विशालभंडारे का आयोजन किया गया ,, तो शहर के बौरीपारा मे आमने सामने स्थित शिव और गौरी मंदिर मे पूजा अर्चना करने वाले लोगो की तादाद सबसे ज्यादा देखी गई।
इस दौरान गौरी मंदिर मे अन्य श्रर्दालुओ के साथ सरगुजा कलेक्टर ऋतु सेन ने भी पूजा अर्चना की और गौरी मंदिर के सामने स्थित शिव मंदिर पंहुचकर कलेक्टर श्रीमति सैन ने शिवलिंग मे बेलपत्र और दूध अर्पित किया। इस दौरान उन्होने जिले वासियो को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।