रायपुर, 25 नवम्बर 2014
शासकीय शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के गठित छात्र परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में स्कूल शिक्षामंत्री श्री केदार कश्यप ने नवगठित पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालयीन प्रशिक्षण की गुणवत्ता के लिए पाठ्यक्रम में परिवर्तन की बात रखी। स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने उद्बोधन के दौरान गुरू की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गुरू की गरिमा को बनाये रखने पर बल दिया। इस समारोह में नवगठित छात्र परिषद के अध्यक्ष श्री एस.एल. राय, उपाध्यक्ष श्री अनुराग त्रिवेदी, सचिव श्री एस.एन. नयन, सह सचिव श्री कन्हैया लाल मिश्रा सहित श्री नरेन्द्र पाटिल, श्रीमती शारदा चौबे, श्री गंगाधर वर्मा, श्री उमेश प्रधान, श्री पुष्पेन्द्र कुमार, कुमारी सुमन चौहान, कुमारी प्रियंका कुजूर एवं कुमारी डिलेश्वरी साहू ने प्रतिनिधि के रूप में शपथ ग्रहण किया। दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात संस्था प्रमुख डॉ. योगेश शिवहरे ने महाविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संचालक लोक शिक्षण श्री एल.एल. मेरावी, संचालक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उपस्थित थे।