शादी समारोह में नाबालिग से बलात्कार और युवक फरार

अम्बिकापुर (सीतापुर से अनिल उपाध्याय ) पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने गई गाँव की नाबालिग बच्ची को परिचित युवक बहला फुसला कर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ अनाचार कर फरार हो गया।परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अनाचार का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार थाना सीतापुर अंतर्गत ग्राम घुटरापारा कोट निवासी नाबालिग बच्ची शुक्रवार को अपने पड़ोस में हो रहे शादी समारोह में शामिल होने गई थी उसी दौरान गाँव का परिचित महेंद्र उर्फ लिंगु आ पति मांझी 22 वर्ष उसे बहला फुसला कर अपनी बाइक में बैठा कर सुनसान जगह ले गया और उसके साथ अनाचार कर फरार हो गया।शनिवार को घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने युवक के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दिया।पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 376 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुये मामले की विवेचना में लगी हुई है।
इस संबंध में नगर निरीक्षक मनीष धुर्वे ने बताया कि युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।फिलहाल आरोपी युवक फरार है।
About the Author
Parasnath Singh
Administrator
Editor At Fatafat News | Ambikapur, Surguja (CG) | parasnathsingh143@gmail.com | +918120222485, +919755297370, +918889520576, +919691887032




