अम्बिकापुर
गुरुवार की शाम से शहर के तीन संस्थानो मे शुरु हुई आयकर की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही । जारी कार्यवाही मे शुक्रवार को दोपहर बाद तक तीस लाख से अधिक की अघोषित संपत्ति सामने आई है, जिसे विभाग द्वारा घोषित किए जाने की तैयारी की जा रही है। छापे के बाद कार्यवाही देर शाम तक जारी रही। अधिकारी दस्तावेज की जांच करते रहे ।
गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद आय़कर विभाग ने एक योजना के तहत अघोषित संपत्ति को घोषित करने का समय संस्थानो के व्यवसाईयो को दिया था, बावजूद इसके कई लोगो द्वारा अब तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा नही दिया गया था। इसे लेकर आय़कर विभाग ने एक सूची तैयार कर ऐसे लोगो को नोटिस भी जारी की थी। नोटिस का भी कोई जवाब नही मिलने पर गुरुवार की शाम स्थानिय व कुछ बाहरी आय़कर अधिकारियो के द्वारा पीएमजीकेवाई संस्था मे छापेमारी की । आयकर अधिकारी रजनीकांत ने बताया कि यहां से 10 लाख 5 हजार की अघोषित संपत्ति सामने आई है। वही दूसरे दिन शुक्रवार को बस स्टैंड के समीप स्थित विशाल ऐजेंसी व मनेन्द्रगढ रोड स्थित नवीन ट्रेडर्स मे अचानक आय़कर विभाग की टीम ने छापा मारा । आय़कर विभाग की इस कार्यवाही के दौरान अधिकारियो ने संस्थान के दस्तावेजो को देर शाम तक खंगाला । अधिकारियो के अनुसार विशाल ऐजेंसी मे अब तक 10 लाख 1 हजार व नवीन ट्रेडर्स मे 10 लाख 50 हजार की अघोषित संपत्ति का पता चला है। आयकर विभाग के अधिकारियो के मुताबिक देर शाम तक जारी इस कार्यवाही मे अभी और खुलासे हो सकते है। विदित हो कि आय़कर विभाग द्वारा हाल ही मे शहर के पांच ठिकानो मे पहले भी कार्यवाही की जा चुकी है उस दौरान विभाग ने करोडो की अघोषित आयकर का खुलासा करते हुए , ठेकेदारो, व्यवसाईयो से करोडो रुपए सरेंडर करवाए थे।