कलेक्टर किरण कौशल ने कहा है कि लोगों को शहर में आवागमन की सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए सिटी बसों का परिचालन तय रूट में समयबद्ध करें। उन्होंने कहा कि शहर में तय रूटों में सिटी बसों के परिचालन होने से शहर के साथ ही साथ अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी। कलेक्टर किरण कौशल ने कहा कि शहर में सिटी बसों के परिचालन हेतु रेलवे स्टेशन एवं प्रतीक्षा बस स्टैण्ड को मुख्य प्वाइंट निर्धारित करते हुए रूट तय करें। उन्होंने कहा कि रूट में शहर के प्रमुख मार्गो को अवश्य सम्मिलित किया जाए इसके साथ ही लखनपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज तथा शहर के साइंस कॉलेज के लिए भी रूट तय करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि बस स्टैण्ड से रेलवे स्टेशन तक चलाए जाने वाले सिटी बसों का परिचालन रेलवे समय-सारणी के अनुसार करें, ताकि रेल यात्रियों को समय पर सिटी बस की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि सिटी बस के स्टॉपेज प्वाइंट को निर्धारित करते समय ऐसे स्थलों का चयन करें, जहां किसी प्रकार की व्यवधान न हो तथा लोगों को बस स्टॉपेज से आसानी से बस मिल सके। उन्होंने कहा कि सिटी बसों के परिचालन में समय का भी निर्धारण करें, ताकि लोगों को समय पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि शहर के भीतर सिटी बसों के सुचारू परिचालन हेतु दुकानदारों द्वारा सड़क पर की गई अतिक्रमण को हटाने अभियान चलाएं।
कलेक्टर ने रिंग रोड की चौड़ीकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि कच्चे एवं पक्के निर्माणों सहित अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाएं तथा एक सप्ताह में कार्यवाही करने सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गैरेज के आसपास पुराने वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही करें। उन्होंने नगर निगम, परिवहन विभाग, छŸाीसगढ़ सड़क विकास निगम तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को रिंग रोड के चौड़ीकरण हेतु आपसी समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्हांेंने प्रतापपुर रोड की चौड़ीकरण हेतु पेड़ों की कटाई तथा विद्युत खम्बो की शिफ्टिंग करने हेतु वन विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।