शहर के नजदीक पहुंचा बंडा हाथी..सरगवां व सकालो में कई घर ढहाये..!

अम्बिकापुर

बुधवार की रात दल से बिछड़ा बंडा हाथी मुख्यालय से लगे ग्राम सरगवां में पहुंच जाने से लोग दहशत में रहे। किसी तरह हल्ला पार्टी की मदद से वन विभाग के कर्मचारियों ने बंडा हाथी को प्रतापपुर की ओर भगायाए परंतु कर्मचारियों के वापस आ जाने के बाद हाथी पुनरू सरगवां व सकालो में पहुंचकर कई ग्रामीणों के घर को ढहा दिया। आज दूसरे दिन गुरूवार की सुबह बंडा हाथी के असोला व रजपुरी में दो घरो को क्षतिग्रस्त किया है। हाथी के नगर के समीप पहुंचने की खबर पर डीएफओ एसपी व कोतवाली टीआई दल बल के साथ गांव में पहुंचे थेए परंतु हाथी सकालो की नर्सरी में पहुंचकर अभी भी डेरा जमाये हुये है।

गौरतलब है कि विगत दिनों राजपुर वन परिक्षेत्र में 11 सदस्यीय गजदलों में यह बंडा हाथी शामिल था। तीन दिनों पहले बंडा हाथी अपने दल से बिछड़कर अम्बिकापुर परिक्षेत्र में आ घुसा है और सरगवांए सकालो क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है। इस संबंध में अम्बिकापुर वन परिक्षेत्राधिकारी जेबी राम ने बताया कि हाथी काफी वृद्ध है और वह इंसानों को देख स्वयं ही भाग रहा है। कुछ ग्रामीण हाथी के साथ जबरन छेड़छाड़ कर रहे हैंए जिससे वह अन्यत्र स्थानों पर नहीं जा पा रहा है। श्री राम ने बताया कि वे स्वयं वन विभाग की टीम व हल्ला पार्टी के साथ हाथी को खदेडने लगे हुये हैं। बहरहाल बंडा हाथी गन्ने के फसल व जंगली पत्ती खाकर इधर.उधर भटक रहा है। अगर ग्रामवासी उसके साथ छेड़छाड़ न करें तो वह स्वयं इस क्षेत्र से निकल जायेगा।