अंबिकापुर आज 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के दिन शहर के शहीद वीर नारायण वार्ड क्रमांक-23 में छ.ग. सरकार की जनहितकारी योजना मुख्यमंत्री शहरी विद्धुतिकरण योजना अंतर्गत कई वर्षो से बांस के अस्थाई खम्भों द्वारा विद्धुत का उपयोग किये जाने वाले रमेश साहू गली, जगमोहन सोनी गली, बांकेलाल गली, त्रिवेणी गली, अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन बस्ती, घुटरापारा तालाब घाट, संजय चेरबा घर तक, वीरेन्द्र सोनी के पीछे की गली, सरोज अग्रवाल लकड़ी मील तक उक्त गलियो में 64 पोल की स्वीकृति व निविदा पश्चात ठेकेदार विजय सोनी द्वारा कार्य प्रारम्भ किया गया, इस दौरान वार्ड की पार्षद उर्मिला सोनी द्वारा अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन बस्ती में पूजा अर्चना के पश्चात विद्दुतिकरण का कार्य विधिवत प्रारंभ किया गया..
गौरतलब है की वार्ड वासी लम्बे समय से अंधेरी गलियों व बांस के अस्थाई खम्भों से मुक्त होने पर हर्षित है.. इस दौरान भाजपा पि.व मोर्चा के जिला महामंत्री जितेन्द्र सोनी, मनीष पाण्डेय, दीपक सिंह, रवी सोनी, सीतल समाट, अंशु जायसवाल, छोटू पैकरा, निज्मुन निशा, आशमा बेगम, राजकुमारी ठाकुर, कमल सिंह, हर्ष जायसवाल, शशी सोनी, सुशील कसेरा, विकास दास, अनमोल सोनी, लाल खान, रवी पैकरा, अविनाश पैकरा, जीवित सोनी उपस्थित थे..