बिलासपुर
बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बिक्री पर रोक लगाने अब महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है । इसी कड़ी में आज मस्तूरी ब्लाक के जोंधरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टोरेट का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया । महिलाओं का कहना है कि गांव और आसपास के क्षेत्र में मनमाने ढंग से शराब बिक्री की जा रही है लिहाजा गांव की महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है । कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने आये महिलाओं ने बताया कि वो आये दिन शराबियों के छेड़खानी का शिकार होती रहतीं है और बच्चों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है । महिलाओं ने बताया कि आनेवाले समय में यदि जल्द शराब बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लेगगा तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे ।